UP में बीज खरीद में 60 करोड़ का घोटाला
60 crore scam in seed purchase in UP:
यूपी में किसानों को बीज खरीदने पर सब्सिडी देने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। बीज खरीद पर किसानों को सीधे सब्सिडी देने की बजाय, एक निश्चित कंपनी को निर्धारित दर पर बीज खरीदने का ठेका दिया गया। 2015 से 2020 तक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग सुचारु रूप से काम करता था,
लेकिन 2021 से अब तक, विभाग के जिम्मेदार शासनादेश को दरकिनार करते हुए डीबीटी योजना चलाते रहे हैं।जिसके जरिए दो साल के अंदर लगभग 60 करोड़ का योजना के बजट में बंदरबांट किया गया।
30 जून 2021 को केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर कॉरपोरेशन एंड फार्मर्स वेलफेयर के द्वारा जिओ जारी किया गया।
इसमें कहा गया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा बीज वितरण करने के लिए एजेंसियों का चयन पारदर्शी निविदा से किया जाए। खुली एवं पारदर्शी प्रतिस्पर्धा से निविदा की न्यूनतम दरों को प्राप्त किया जाए।
जिसके बाद 26 नवंबर 2021 को राज्य सरकार के द्वारा शासनादेश जारी किया गया। जिसमें यह लिखा गया कि कंपनियों का चयन किया जाए और चयनित सभी कंपनियों को समुचित अवसर प्रदान किया जाए जिससे कि एक से अधिक के विकल्प की स्थिति हमेशा बनी रहे।
9 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार के द्वारा बीच खरीद को लेकर दूसरा शासनादेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि चयन किए गए सभी संस्थाओं को समान अवसर प्रदान किया जाए