हापुड़ में 15 अगस्त के लिए सजी दुकाने
भारत की स्वतंत्रता का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में तिरंगा लहराने लगा है। बाजारों में दुकानों पर 15 अगस्त से संबंधित साज-सज्जा की सामग्री की धूम है। इन दुकानों से सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक संस्थाओं और स्कूल के छात्र-छात्राएं जमकर खरीदारी कर रहे है। इसमे सबसे ज्यादा तिरंगा स्टीकर व टोपियां सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है।
हापुड़ शहर के गोल मार्केट, रेलवे रोड, कोठी गेट, तहसील चौपला, चंडी रोड समेत अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित दुकान सजी है। इन दुकानों पर सभी साइज के झंडे, तिरंगा स्टीकर, टोपियां, हाथ के बैड, पट्टियां, ब्रोच, टॉपी, टेबल फ्लैग, सफेद कुर्ता, केसरिया कुर्ता आदि सामान उपलब्ध है।
इसमें सबसे ज्यादा बिक्री छोटे झंडों की हो रही है। जबकि स्कूली बच्चों भी देशभक्ति कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए सभी तरह के सामान खरीद रहे है।
[banner id="981"]