हापुड़ में दो सगी बहनों पर लगाए गए आरोपों का खुलासा हुआ..निकले फर्जी
The allegations leveled against two real sisters in Hapur were revealed..turned out to be fake:
निर्वस्त्र कर पीटने की धमकी आरोप
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों को निर्वस्त्र कर पीटने की धमकी आरोप लगाया गया। मामला एक पुराने विबाद से संबंधित बताया जा रहा है। पुलिस मामला जांच कर रही है। पुलिस कहती है कि मामला आपसी विवाद का है। निर्वस्त्र घुमाए जाने की शिकायतें निराधार हैं।
चौराहे पर जादू टोने का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि वह अपनी दो बेटियों के साथ दो दिन पहले अपने घर पर थी। तभी कॉलोनी के ही कुछ लोग वहां पहुंचे। जिसने उसके परिवार पर आए दिन शहर के चौराहे पर जादू टोने का आरोप लगाया। इसपर परिजन के साथ वह अभद्र व्यवहार करने लगे
आरोप है उन्होंने उसकी दोनों बेटियों को भी निर्वस्त्र करने की धमकी दी। उन्हें भी मोहल्ला छोड़ने की धमकी दी गई। साथ ही परिवार को हत्या की धमकी दी गई। इससे परिवार दहशत में है। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।
सीओ अशोक शिशोदिया ने कहा
वहीं पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। सीओ अशोक शिशोदिया ने कहा कि कुछ लोगों ने टोने टोटके की शिकायत की है। यही कारण था कि दोनों युवतियों ने फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पुलिस जांच ने ये बातें झूठी पाई हैं।
[banner id="981"]