सपा नेता काजल का बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाने का वीडियो वायरल
गोरखपुर में अभिनेत्री एवं सपा नेता काजल निषाद का बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसको यातायात विभाग ने गंभीरता से लिया है। यातायात नियम के उल्लंघन पर उनका 1000 रुपये का चालान काटा गया है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर महानगर से समाजवादी पाटी की मेयर पद की प्रत्याशी रहीं काजल निषाद का बिना हेलमेट पहने सोशल मीडिया पर बुलेट चलाते का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रामगढ़ताल क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के पास का बताया जा रहा है।
एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद ने बताया कि वायरल वीडियो में काजल निषाद बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहीं हैं, जो यातायात नियम के खिलाफ है। इसपर 1000 रुपये का चालान काटा गया है।
[banner id="981"]