हापुड़ में खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे करोड़ों रुपये के वाहन
हापुड़। नगर पालिका द्वारा कूड़ा उठाकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए खरीदे गए करोड़ों रुपये के वाहन खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे हैं। इनमें से कुछ वाहन ऐसे हैं जो खराब हैं और कुछ अनदेखी के कारण धूल फांक रहे हैं।
नगर पालिका के पास शहर के गली मोहल्लों से कूड़ा उठाने से लेकर कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की लंबी कतार है। इसके बाद भी शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना कूड़ा गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं, जिससे रास्तों पर ही गंदगी का ढेर लगना शुरू हो जाता है और लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।
लेकिन शहर की गंदगी को हटाने के लिए खरीदे गए वाहन नगर पालिका की अनदेखी के कारण खड़े-खड़े कबाड़ हो जा रहे हैं लेकिन, इनकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं हैं। किसी वाहन का टायर फटा है तो कई वाहन काफी दिनों से खराब पड़े हैं।
इनमें से कुछ वाहन तो ऐसे हैं जो खरीदने के बाद एक दिन भी उपयोग में नहीं लाए गए, पिछले दो सालों से खड़े-खड़े ही धूल फांक रहे हैं। सड़कों और डिवाइडरों की सफाई के लिए खरीदी गई ऑटोमेटिक स्वीप मशीन भी नगर पालिका परिसर में खड़ी धूल फांक रही है।
मुख्य सफाई निरीक्षक आवेश कुमार का कहना है कि सभी वाहनों का संचालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। जो वाहन खराब हैं उनकी सूची बनाकर मरम्मत कराकर जल्द ही संचालन शुरू करा दिया जाएगा।