हापुड़ में पिज्जा कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर 13 लाख ठगे
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी एक व्यक्ति को नामचीन पिज्जा कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर शातिर ने तीन बार में 13.25 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ततारपुर निवासी ओमवीर सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी के लिए उसने आनलाइन आवोदन किया था। उसके अगले दिन उसके पास अमित शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने मेरी ईमेल आईडी पर सारी जानकारी दी और अगले दिन पंजीकरण फीस के नाम पर 2,65,500 रुपये मांगे।
उसके झांसे में आकर ओमवीर सिंह ने अपने खाते से आरोपी के खाते में पैसे डाल दिए। 18 जुलाई को फिर 4,70,000 रुपये आरटीजीएस किए। 19 जुलाई को लाइसेंस फीस के लिए उससे 5,90,000 फिर एक खाते में डलवाए। इतनी धनराशि लेने पर भी वो उससे मिलने में आनाकानी करता रहा तो उसे शक हुआ।
तीन बार में शातिर ने पीड़ित से करीब सवा 13 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।