हापुड़ में गोवंश की टक्कर से लाइन-मैन की मौत
हापुड़ | हापुड़ में कोतवाली पिलखुवा इलाके में ऊर्जा निगम के एक संविदाकर्मी को डयूटी से लौटते समय गोवंश ने टक्कर मार दी। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को परिजन व ग्रामीण शव लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व निगम के अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझाया।
गांव दतैड़ी निवासी सुमित तोमर (24 वर्ष) पबला रोड के बिजली घर पर संविदा कर्मी था। शनिवार की रात्रि जब वह ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था तो मोदीनगर रोड पर एक गोवंश ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया और घटना की जानकारी परिजन को दी गई। उधर उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई।
सुमित की इसी वर्ष 24 फरवरी को ही शादी हुई थी। रविवार की सुबह मृतक के परिजन व ग्रामीण सुमित के शव को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। वही, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय सचिव ब्रहम सिंह राणा कार्यकर्ताओं संघ मौके पर पहुंच गए।उनका कहना था कि निगम मृतक के परिवार को एक नौकरी और दस लाख का मुआवजा दे, तभी धरना समाप्त हो सकता है।
मौके पर पहुंचे अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी अमित कुमार व ऊर्जा निगम के अवर अभियंता संतोष दिवाकर ने परिजन व ग्रामीणों को किसी तरह समझाया और आश्वासन दिया कि नियमानुसार हर संभव मदद कराई जाएगा। इस दौरान महेश तोमर, गजेंद्र तोमर, हेम सिंह, दिनेश राणा व प्रेमपाल सिंह उपस्थित रहे।