बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
जहांगीराबाद पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्य गिरफ्तार
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 04 मोटरसाइकिलबरामद
02 vicious members of interstate vehicle thieves gang arrested
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27/28.07.2023 की रात्रि में थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरानसाखनी बम्बा पुलिया के पास से अंतर्राज्यीयवाहन चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को चोरी की 01 मोटरसाइकिलसहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की अन्य03 मोटरसाइकिलको साखनी बम्बा पुलिया से कारोंजी जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन स्कूल में बने कमरों के पीछे से बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर मुअसं- 396/23 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत करअग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मं भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- छोटू पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम डूंगरा जाट थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
2- कृष्णा पुत्र रामभूल निवासी उपरोक्त ।
बरामदगी-
1- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस(सहीनम्बरUP-13BA-0385)
2- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस(सही नम्बर UP-16BL-5148)
3- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस(सही नम्बर DL-5SBP-7826)
4- 01 मोटरसाइकिल अपाचे (सही नम्बर UP-13AE-1316)
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया किवे जनपद बुलन्दशहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा मोटरसाइकिलों की पहचान छिपाने के लिए असली नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है और मौका मिलने पर अन्जान लोगों बेच कर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है।
अभियुक्तों द्वाराबरामद मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस नम्बरUP-13BA-0385को दिनांक 27/07/2023 को थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा जहांगीराबाद में डाकखाने के पास से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना जहांगीराबाद पर मुअसं- 392/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस नम्बरUP-16BL-5148 को दिनांक 16/06/2023 को थाना जहांगीराबाद के अहार बाईपास से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना जहांगीराबाद पर मुअसं- 393/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल अपाचे नं0- UP-13AE-1316 को जनपद बुलन्दशहर व स्प्लेंडर प्लस नं0- DL-5SBP-7826 को दिल्ली से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री आदित्य बंसल, सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु)/थाना प्रभारी जहांगीराबाद।
2. श्री प्रेमचंद शर्मा निरीक्षक ।
3. उ0नि0 हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री ओम गौतम
4. का0 सुशांत, का0 श्रवण कुमार, का0 सोहनवीर, का0 शामू।