बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
थाना अगौता पुलिस द्वारा 1 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
1 vicious vehicle thief arrested by police station Agauta
थाना अगौता पुलिस द्वारा 1 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही से चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद
जनपद में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23/24.07.2023 की रात्रि में थाना अगौता पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जमालपुर तिराहे के पास से 01 अभियुक्त को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर ग्राम बबूपुर के पास नहर के किनारे गन्ने के खेत से 03 अन्य मोटरसाइकिल को बरामद गिया गया हैं।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अगौता पर मुअसं- 123/23 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- प्रवीन उर्फ आकाश उर्फ सद्दाम पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम बबुपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 नं0- DL-5SBU-1222
2. 01 मोटरसाइकिल स्प्लैंडर नं0- HR-10AH-7741
3. 01 मोटरसाइकिल स्प्लैंडर नं0- UP-16BV-0495
4. 01 मोटरसाइकिल स्प्लैंडर नं0- UP-15BP-5185
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों से चोरी कर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करता है।
अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0- DL-5SBU-1222 को जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना लोनी बॉर्डर पर मुअसं- 745/16 थाना 379 भादवि पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिलों को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री जितेन्द्र कुमार सक्सैना प्रभारी निरीक्षक थाना अगौता
2. उ0नि0 कुलदीप उपाध्याय
3. है0का0 वसीम अहमद, का0 गोल्डी, का0 नितिन शर्मा, का0 पंकज।