अटल फाउंडेशन ने चौकी इंचार्ज को किया सम्मानित
Atal Foundation honored outpost incharge
हापुड़ में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अटल फाउंडेशन के युवा मोर्चा के समस्त टीम ने दोमी चौकी इंचार्ज विनोद मलयान को रामायण देकर व् पटका पहनकर सम्मानित किया
आज महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर चौकी इंचार्ज विनोद ने अपनी टीम के साथ मिलकर सभी भोले को सुरक्षा के साथ खाने की चीजे देकर सेवा की , उनके योगदान और और सेवा भाव को देखते हुए अटल फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री बबली त्यागी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित त्यागी महामंत्री ऋषभ शर्मा व् अजय शर्मा दीपक पवन त्यागी ने चौकी इंचार्ज विनोद मलयान को रामायण और पटका देकर सम्मानित किया कावड़ियों की सेवा की ,