बुलन्दशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
ऑपरेशन खोज” के अन्तर्गत 30 अपह्रत/अपह्रता को किया गया सकुशल बरामद
Under “Operation Khoj”, 30 hijackers were recovered safely.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा नगर सर्किल के थानो से अपह्रत/अपह्रता की बरमदगी हेतु दिनांक 11.05.2023 से एक विशेष अभियान “ऑपरेशन खोज” चलाया गया था जिसमें नगर सर्किल के थाने- कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, औरंगाबाद व अगौता से अपह्रत/अपह्रता की बरमादगी हेतु विशेष टीमें गठित की गयी थी तथा साइबर क्राइम सैल व सर्विलांस सैल व सोशल मीडिया प्लेट फार्म की सहायता ली गयी थी जिसके फलस्वरुप अब तक कुल 30 अपह्रत/अपह्रता को देश के विभिन्न राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा आदि से सुकुशल बरामद किया गया हैं। ऑपरेशन खोज के अन्तर्गत सबसे पुरानी बरामदगी (मार्च, 2022) थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं- 127/22 धारा 363 भादवि में की गयी है। सबसे ज्यादा बरामदगी (कुल 06) करने वाले उपनिरीक्षक थाना कोतवाली नगर के श्री लोगेश कुमार रहे तथा दूसरे नम्बर पर बरामदगी (कुल 05) करने वाले उपनिरीक्षक थाना कोतवाली नगर के ही श्री मोहसिन अहमद रहें।
पुलिस टीम-
1- अफरोज खान प्रभारी साइबर क्राइम सेल
2- का0 विपिन सर्विलांस सेल
3- उ0नि0 लोगेश कुमार, उ0नि0 मोहसिन अहमद, उ0नि0 अंकित चौधरी, उ0नि0 संजीव बालियान, उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, उ0नि0 सोबरन सिंह थाना कोतवाली नगर
4- उ0नि0 सतीश चन्द, उ0नि0 राजवीर सिंह, उ0नि0 अविनाश कुमार, उ0नि0 आदेश कुमार, उ0नि0 धर्मेन्द्र बालियान थाना कोतवाली देहात
5- उ0नि0 अभयेन्द्र सिंह, उ0नि0 दल सिंह, उ0नि0 रविन्द्र कुमार थाना औरंगाबाद
6- उ0नि0 दानिश रजा थाना अगौता