आशिक मनीष दुबे की आशिकी के किस्से सुर्खियों में
लखनऊ | पीसीएस ज्योति मौर्या के कथित आशिक मनीष दुबे की आशिकी के किस्से सुर्खियों में हैं. उनके लिए ज्योति मौर्या इकलौती नहीं हैं. इससे पहले उनकी आशिकी कई बार चर्चा में रही है. बल्कि हर पोस्टिंग पर किसी ना किसी लड़की से उनके संबंध रहे हैं.
आशिकी तक तो ठीक था, लेकिन अब ज्योति मौर्या के पति को रास्ते से हटाने की बात कहकर मुश्किल में आ चुके हैं. फिलहाल तो उन्हें सस्पेंड किया गया है, लेकिन अगली कार्रवाई उन्हें बर्खास्त करने और एफआईआर दर्ज करने की भी हो सकती है. महकमे के आला अधिकारियों के मुताबिक ऐसा होने पर उनके साथ ज्योति मौर्या भी मुश्किल में आ सकती हैं.
बता दे कि ज्योति मौर्या के साथ इश्क के मामले में मनीष दुबे कानून के शिकंजे से निकल गए हैं. डीजी होमगार्ड बीके मौर्य कहते हैं कि ज्योति-मनीष के रिश्तों के मामले में कानून उनके खिलाफ नहीं है. लेकिन आलोक मौर्या को रास्ते से हटाने की बात करना जुर्म है.
इसमें पुलिस केस से इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसा होने पर केवल मनीष दुबे ही नहीं, ज्योति मौर्या भी फसेंगी. मुश्किल में दोनों आएंगे. अफसरों के मुताबिक मनीष दुबे की आशिक मिजाजी पहले से चर्चा में है. लेकिन अब तक वह इसलिए बचते आ रहे हैं कि इसमें कोई अपराध नहीं है. आलोक मौर्या को रास्ते से हटाने की बात कर अपराध तो उन्होंने अब किया है.
[banner id="981"]