लोकेशन— हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
रिपोर्ट —मुकेश शर्मा
बृजघाट -गंगा में नाव पलटी 10– 12 लोगों को बचाया, 2 श्रद्धालु घायल, जहां नाव ही गंगा में समा गई
Brijghat - Boat overturned
in Ganga, 10-12 people were
saved, 2 devotees were injured
, where the boat itself got
drowned in Ganga.
हापुड़ की गंगा नगरी बृजघाट गंगा जी में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया,
जहां हरियाणा राज्य के जनपद रेवाड़ी के गांव खजूरी से अपनी स्वर्गीय दादी की अस्थि विसर्जन करने के लिए गुरुवार को गंगा बृजघाट पर एक परिवार के 10-12 लोग आए हुए थे।
सभी लोग जब नाव में सवार होकर अस्थि विसर्जन कर रहे थे, तो प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो ना वो की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई,
जिसमें इस परिवार के लोग गंगा में बहने लगे और नाव पलट कर डूब गई।
गनीमत यह रही कि सभी को जिंदा तो निकाल लिया, लेकिन 2 श्रद्धालुओं की उंगली कट गई जिनमें वह घायल हो गए।
आपको बता दें कि गंगा में नाव नाबालिक चलाते हैं, जिन पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं होते, और क्षमता से अधिक सवारी बैठ आते हैं। ऊपर से गंगा में बाढ़ भी बहुत अधिक आई हुई है। और आस्था के नाम पर मोटी रकम भी वसूलते हैं। और इनके पास लाइसेंस भी नहीं होते करीब 500 से ज्यादा नाव इस समय गंगा में चल रही है, जबकि इस वक्त कांवड़ मेला भी चल रहा है
घटना की सूचना मिलते ही asp मुकेश मिश्रा और sdm ने दौरा किया
ऐसी घटनाओं को रोके जाने के सटीक इंतजाम होने चाहिए
हापुड़ हलचल के लिए मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
[banner id="981"]