उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मुस्लिम युवक के धर्म परिवर्तन के आवेदन पर बवाल मचा हुआ है. मुस्लिम युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसकी चार महीने की एक बच्ची भी है.
लेकिन आरोप है कि अब वह हिंदू युवती से शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना चाहता है. उधर उसकी पत्नी का आरोप है कि यह धर्मांतरण फर्जी है. पत्नी का कहना है कि आमिर कट्टर मुसलमान है और शादी होने के बाद फिर से इस्लाम कबूल कर लेगा. उधर हिंदू संगठनों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है.
धर्मांतरण के लिए आवेदन करने वाले मुस्लिम युवक आमिर की पत्नी गुलाफ्शां का आरोप है कि आमिर का धर्मपरिवर्तन फेक है. मुझसे बचने के लिए आमिर ने धर्म परिवर्तन का सहारा लिया है. अगर आमिर मुझे छोड़ते तो मेरे घर वाले आमिर के खिलाफ केस कर देते. अगर शुभांगी को छोड़ते तो वो लव जिहाद में इनको फंसा देती. गुलाफ्शां ने बताया कि 2014 से ही आमिर और शुभांगी का एफेयर चल रहा है. आमिर कट्टर मुसलमान हैं. हिन्दू की दुकान से चीज खाना तक पसंद नहीं करता. उनका कहना है कि जब ‘मैंने आमिर को शुभांगी से बात करने से मना किया तो उसने मुझे मारा भी.’
गौरतलब है कि पूरा मामला कोतवाली मुगलपुरा इलाके के प्रिंस रोड के रहने वाले आमिर अली से जुड़ा है. आमिर अली ने जिलाधिकारी के समक्ष धर्म परिवर्तन करने के लिए आवेदन किया है. आमिर अली के डाक्यूमेंट्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि अब यह लव जिहाद का नया पैटर्न हैं. उधर आमिर की पत्नी ने भी यही आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि शादी कर आमिर फिर से मुस्लिम बन जाएगा. आमिर की पत्नी ने कहा कि उनकी शादी फरवरी 2022 में हुई थी. 2023 में उन्हें एक बेटी हुई. अब पता चला है कि वह आमिर अली से अमित माहेश्वरी बनने के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि धर्म परिवर्तन की आड़ में दो बेटियों की जिंदगी ख़राब नहीं होनी चाहिए. ऐसे लोग कानून का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए.