बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
कोतवाली नगर पुलिस ने मोबाइल फोन व 7,000/- रू महिलाओं वापस किये
Kotwali Nagar police returned mobile phones and Rs 7,000/- to women
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा –थाना शिकारपुर क्षेत्र निवासी दो महिलाओं का मोबाइल फोन व 7,000/- रूपये नकद सहित बस में छुटे बैग को खोजकर सकुशल वापस किया गया
दिनांक 10.07.2023 को थाना कोतवाली नगर पर दो महिलाओं ने सूचना दी कि बस से शिकारपुर से बुलन्दशहर जाते समय दो मोबाइल फोन व बैग बस में ही छुट गया हैं, जिसमें 07 हजार रुपये नकद व कुछ जरूरी दस्तावेज है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर बैग, 07 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल फोन ( vivo, realme) सहित महिलाओं के सुपुर्द किया गया। बैग व मोबाइल फोन को बरामद करने पर महिला व जनता के लोगो द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।
पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर।
2- का0 गुड्डू, हो0गा0 योगेश।