हापुड़ में निरस्त की गई गरीब रथ एक्सप्रेस
हापुड़ में अंबाला-अमृतसर के मध्य रेलवे लाइन पर पानी भरने से सोमवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को हापुड़ से निरस्त कर दिया गया। ट्रेन में सवाररियों को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ही उतार दिया गया। अपने गंतव्य को पहुंचने के लिए यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा तो किसी को बस का सहारा लेना पड़ा। रिफंड पाने के लिए कांउटर पर भी लंबी लाइन लगी रही।
सहरसा से चलकर हापुड़ होते हुए अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रद्द कर दिया गया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन के निरस्त करने की घोषणा करते हुए ट्रेन को खाली करने की सूचना दी गई। ये सुनकर यात्रियों में हलचल मच गई। जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को बताया की अंबाला-अमृतसर के बीच रेलवे लाइन पर जलभराव के कारण ट्रेन को निरस्त किया जा रहा है। जिससे यात्रियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी शुरू हो गई। किसी तरह समझा बुझाकर यात्रियों को शांत कराया गया।
कुछ यात्री ट्रेन का सहारा लेकर दिल्ली की तरफ रवाना हुए तो कुछ यात्रियों ने बसों का सहारा लिया। ट्रेन निरस्त होने के बाद रिफंड पाने के लिए टिकट काउंटर पर यात्रियों की कतार लग गई। जीआरपी-आरपीएफ और कोतवाली पुलिस ने यात्रियों को समझाकर स्थिति को संभाला। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक पर जलभराव के चलते ट्रेन को हापुड़ में रोकने के आदेश मिले थे। वहीं यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।