जनपद हापुड़ में वर्षा एवं वज्रपात के दृष्टिगत दिशा-निर्देश
Guidelines in view of rain and
thunderclap in Hapur district
दिनांक 08.07.2023 से हो रही वर्षा के दृष्टिगत जनपद हापुड़ के निवासियों के लिए
निम्नवत दिशा-निर्देश (एडवाइजरी ) जारी किये जाते हैं।
1. बरसात होने के समय घर से बाहर निकलने से बचें साथ ही बच्चों को बारिश में नहाने एवं
बाहर या छतों पर खेलने व नहानें से रोकें ।
2. जब बरसात हो रही हो और बादल में गरज-चमक हो रही हो तो घर में भी स्नान करने एवं
नल के प्रयोग से बचें।
3. सड़कों पर जलभराव की स्थिति में पानी में न चलें।
4. आकाशीय विद्युत / वज्रपात की स्थिति होने पर पेंडों के नीचे, बिजली के खम्भों के पास एवं
खुले स्थानों में रहने से बचें। साथ ही सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें।
5. सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने व जर्जर भवनों से सावधान रहें पक्के मकानों के अन्दर सुरक्षित आश्रय लें।
6. अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। यदि सम्भव हो तो यात्रा से बचें।
7. भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
8. खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें।
9. वृक्षों के नीचे एवं दीवारों के सहारे आश्रय न लें।
10. पीने के पानी को उबाल कर पीयें ।
11. कन्क्रीट के फर्श पर न लेटें एवं कन्क्रीट की दीवारों के सामने न झुकें।
12. वर्षा एवं बिजली चमकने की स्थिति में तालाबों / जल निकायों / स्वीमिंग पूल से तुरन्त बाहर
निकलें।
13. बिजली संचालित करने वाली सभी वस्तुओं एवं उपकरणों से दूर रहें।
14. अस्थायी और असुरक्षित संरचनाओं से बचाव रखें और उन्हें शीघ्र खाली कर दें।
15. नालों और मौसमी वर्षा आधारित जलधाराओं से दूर रहें। की
16. फिसलन भरी सड़क की स्थिति और बारिश की तीव्र अवधि के दौरान खराब दृश्यता स्थिति में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
नोट:-
• मौसम / वर्षा एवं अन्य आपदाओं से सम्बंधी समस्त सूचनाओं को जानने के लिये अपने-अपने मोबाईल में सचेत ऐप एवं मेघदूत ऐप डाउनलोड करें।
• आकाशीय बिजली के गिरने की चेतावनी को जानने के लिये अपने मोबाईल में दामिनी ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें