लाइट न होने की वजह से टॉर्च की रोशनी में किया मरीजों का उपचार
हापुड़ | गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को पहुंचे चिकित्सकों व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। लाइट न होने की वजह से टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान चिकित्सक और मरीजों को समस्या हुई।
हालांकि थोड़ी देर बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। सीएचसी के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि बारिश की वजह से सीएचसी की मेन लाइन में फॉल्ट हो गया। बैकअप खत्म होने के पश्चात विद्युत विभाग को मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हुई।
जिले में सीएचसी मुख्य अस्पतालों में से एक है। जहां बड़ी संख्या में मरीज अपना उपचार कराने के लिए यहां पहुंचते हैं। गुरुवार की सुबह से हो रही जोरदार बारिश के चलते सीएचसी में पानी भर गया तो वहीं दूसरी ओर विद्युत लाइन में भी फॉल्ट हो गया। फॉल्ट के बाद इन्वर्टर बैकअप ने भी कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया।
जिसके पश्चात व्यवस्था चरमरा गई और चिकित्सकों ने टॉर्च की रोशनी में मरीजों का उपचार किया। वहीं बिजली विभाग को जब मामले की जानकारी दी तो आनन-फानन में पहुंचे विद्युत कर्मियों ने मशक्कत कर लाइन को दुरुस्त किया जिसके बाद अस्पताल की आपूर्ति सुचारू हो सकी।
[banner id="981"]