हापुड़ में ईदगाह और मस्जिदों में अदा की नमाज़
हापुड़ | ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।
बृहस्पतिवार की सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचने लगे थे। लेकिन बारिश के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। ईदगाह में ईद उल अजहा (बकराईद) की नमाज़ शहर काजी मुफ्ती मक़सूद आलम क़ासमी ने पढ़ाई।
ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। लोगों से बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की गई। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा (बकराईद) की नमाज़ अदा करने के बाद कुर्बानी करी। नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई का विशेष प्रबंध रहा।
ईदगाह पर नमाज के दौरान बारिश शुरू हो गई। ऐसे में ईदगाह पर तैनात पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे। बारिश की उन्होंने चिंता नहीं की और शांतिपूर्ण नमाज अदा कराई।