शोले के ‘वीरू’ स्टाइल में बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ गया. वहां से चिल्ला-चिल्ला कर लोगों से कहने लगा कि ‘मेरी बीवी को मायके से वापस लाओ.’ दरअसल, युवक की पत्नी पिछले हफ्ते अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद उसने ससुराल आने से इनकार कर दिया. पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
आपने शोले फिल्म तो कई बार देखी होगी. इसके कई सीन तो काफी फेमस हुए थे. जिनमें से सबसे ज्यादा जिस सीन को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था, वो था ‘वीरू’ का टंकी पर चढ़ने वाला सीन इस सीन में धर्मेंद्र जिन्होंने वीरू का किरदार निभाया था वो टंकी पर चढ़ गए थे. फिर वहां से लोगों से गुहार लगाई थी कि उनकी शादी बसंती से करवा दी जाए. लेकिन ऐसा ही मिलता नजारा मामला गाजियाबाद में भी देखने को मिला.
हालांकि, यहां शख्स टंकी पर नहीं, बल्कि बिजली के खंभे पर जा चढ़ा. दरअसल, वह शादी के लिए नहीं, बल्कि अपनी बीवी को मायके से ससुराल वापस लाने की जिद को लेकर खंभे पर चढ़ा था. मामला गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के डासना इलाके का है.
[banner id="981"]