दिगम्बर जैन मुनि विशुद्ध सागर का हापुड़ मे मंगल प्रवेश
हापुड़ | दिगम्बर जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज का 19 दिगम्बर मुनियों के संघ का बुधवार सुबह हापुड़ नगर मे मंगल प्रवेश हुआ। मुनि सघ बुलंदशहर से गुलावटी होते हुए आज हापुड़ में बुलंदशहर रोड से जैन लोक होते हुए आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पहुंच कर मन्दिर में दर्शन कि रास्ते में महाराज श्री की आरती उतारकर अभिनंदन किया |
ध्वज पताका के साथ चल रही मंगल प्रवेश यात्रा में हर कोई गुरुवर की एक झलक पाने को आतुर दिखा। यात्रा मार्ग में आचार्य श्री ने अनुयायियों को आशीष दिया। जिसके बाद महाराज श्री ने हापुड़ दिगंबर जैन मंदिर से मोदीनगर को विहार किया।
[banner id="981"]