*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण पर तेजी से चलता नजर आ रहा है
Bulldozer of Bulandshahr
Development Authority is seen
moving fast on illegal
construction
मामला बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में ऊपरकोट इलाके में 20 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिस पर सचिव देवेंद्र पाल सिंह द्वारा ध्वस्ति करण की कार्रवाई की गई।
ऊपरकोट छोटे पुल के पास 12 बीघे जमीन पर नईम द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिस पर विकास प्राधिकरण द्वारा धावस्ती करण की कार्रवाई की गई।
तो वहीं दूसरी तरफ एसके प्लाजा के पीछे ऋषि पाल और कल्लन ठेकेदार द्वारा 8 बीघे जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।
उस पर भी बुलंदशहर प्राधिकरण की ओर से धवस्ती करण की कार्यवाही की।
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकुर लाठर के आदेश अनुसार सचिव देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम और पुलिस बल के साथ की गई धवस्ति करण की कार्यवाही।