थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़
Garhmukteshwar police station
had an encounter with cattle
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक घायल सहित 02 गोकश गिरफ्तार।गिरफ्तार बदमाश शाहपुर से कल्याणपुर जाने वाले रास्ते पर बाग में गोकशी की फिराक में थे।
जिनके *कब्जे से एक प्रतिबंधित पशु, 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं पशु कटान करने के उपकरण* बरामद।
प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार गौकशों ने अपना नाम क्रमशः *जावेद व मोमीन निवासी सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़* बताया है तथा गिरफ्तार गौकशों के 02 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश जावेद शातिर किस्म का गोकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध करीब आधा दर्जन से अधिक गोकशी के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।