अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना जारी
हापुड़ | मेरठ रोड स्थित खुर्जा मेरठ रेलवे लाइन के फाटक संख्या 41 पर बने रहे अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना जारी है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कोल्ड स्टोरेज की तरफ अंडरपास बनाने की मांग उठाई है। मांग पूरी न होने तक कालोनीवासियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।
रेलवे द्वारा मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या – 41 पर रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरपास निर्माण कराया जा रहा है। जिसका पंचशील कालोनी के लोगों द्वारा शुरूआत से ही विरोध जताया जा रहा है। तीन पूर्व फिर से निर्माण कार्य शुरू होने पर कालोनी के लोगों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया और पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे हैं।
कालोनीवासियों का कहना है कि रेलवे अधिकारियों द्वारा कोल्ड स्टोरेज की तरफ से अंडरपास निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब कालोनी की तरफ से अंडरपास बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कालोनी के लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा और आवागमन भी बंद हो जाएगा। उन्होंने मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।