हापुड़ | धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव से एक व्यक्ति से कार किराए पर ले जाकर आरोपी फरार हो गया। इसको लेकर पीड़ित काफी परेशान है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम दौलपुर निवासी विष्णु वेजमिन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका सेल्फ ड्राइव कार रेंटल बिजनेस है। 20 मार्च को प्लाट नंबर 32 सीआरपीएफ झरोदा रोड सैनिक एनक्लेव नगफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली निवासी अरुण कुमार व मलकपुर (138) झज्जर हरियाणा अंकित कुमार उसके घर ऑफिस पर ग्राम दौलतपुर ढीकरी पर आए और उसकी कार टाटा को 3200 प्रतिदिन के हिसाब से छह दिन के लिए किराए पर लेकर चले गये यह लोग अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति ऑफिस पर जमा की।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 16 दिन बाद उसने अरुण के मोबाइल नंबरों पर कॉल कर जानकारी कि अरुण ने बताया कि उसे अभी कुछ दिन और कार की जरूरत है और उसे ऑनलाइन 24000 रुपये ट्रांसफर किए फिर उसने कुछ दिन बाद कल की तो अरुण ने कहा कि उसकी बेटी की मृत्यु हो गई है और वह अभी कार नहीं लौटा सकता। फिर मैंने कुछ दिन बाद अरुण के उपरोक्त नम्बरों पर कल की तो स्विच ऑफ फिर काफी दिन बाद उसके मोबाइल नंबर कॉल आया और एक व्यक्ति बोला कि मैने तुम्हारी कार अरुण कुमार से खरीद ली है और इसकी एनओसी मेरे नाम पर ट्रांसफर कर दो या फिर रूपये 4500000 लेकर मेरे पास बहादुरगढ़ हरियाणा में आ जाओ तो मैं आपकी गाड़ी लीटा दूंगा।
अज्ञात व्यक्ति से फोन पर कहा कि उसने अपनी कार अरुण को किराये पर दी थी यह कार आपके पास कैसे आई तो वह व्यक्ति बोला कि तुम आजाओ फिर यही बताऊंगा। पीड़ित ने बताया कि अगले दिन वह और मेरी पार्टनर रितिका गुप्ता बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे और उस व्यक्ति के बताये अनुसार उसके नंबर पर काल की परंतु उसने हमारी कॉल रिसीव नहीं की हमने बहुत बार ट्राई किया परंतु हमारा फोन रिसीव नहीं किया फिर हम वापस लौट आये। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।