जिले में शिक्षक आज निकालेंगे पैदल मार्च
हापुड़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों ने मंगलवार को 22 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर बीएसए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षकों ने 21 जून को शांति मार्च निकालने और 22 जून को धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया।
महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप ने शिक्षकों के पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण, अंशकालिक अनुदेशकों का स्थानांतरण के आदेश निर्गत किए गए हैं, लेकिन इनके क्रियान्वयन में देरी हो रही है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय त्यागी ने कहा कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण दस फीसदी ही किए जाने से लंबे समय से कार्यरत पात्र एवं अपेक्षित शिक्षक स्थानांतरण से वंचित रह जाएंगे। इसलिए विभागीय मंत्री के अनुमोदन से स्थानांतरण 20 फीसदी बढ़ाए जाएं।
पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्टाफ की समुचित व्यवस्था की जाए। जीपीएफ की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाए, एनपीएस की धनराशि प्रत्येक माह अपडेट की जाए। इन मांगों के निस्तारण को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर, आगामी आंदोलन का एलान किया। ज्ञापन सौंपने वालों में विजय त्यागी, आदर्श गोयल, मोहर सिंह, संजय सक्सेना, रवि भूषण, कैलाश चंद, सोनू सिंह, मनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।