19 साल के बाद सावन इस बार सिर्फ एक नहीं बल्कि दो महीने का होगा
शिव भक्तों को सारा साल सिर्फ एक ही पावन महीने का इंतजार होता है और वो है सावन का। पूरा साल बेसब्री से शिव भक्त इस समय का इंतजार करते हैं। इस बार का सावन महीना 04 जुलाई से शुरु होने वाला है और अगस्त में खत्म होने वाला है।
ऐसे में सावन इस बार सिर्फ एक नहीं बल्कि दो महीने का होगा। यह दुर्लभ योग करीबन 19 साल बाद बनने जा रहा है यह ऐसा इसलिए है क्योंकि श्रावण पर इस बार मलमास लगने वाला है जिसके कारण यह एक और महीना बढ़ गया है। ऐसे में इस बार का सावन कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ होगा। इन राशियों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनेगी।