गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ चारों धामों में टूटा तीर्थ यात्रियों का रिकॉर्ड
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री सहित उत्तराखंड चार धाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को आ रहे हैं। यूपी एनसीआर, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ चारों धामों में देखने को मिल रही है। बदरीनाथ धाम समेत सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं के दर्शन करने को पंजीकरण कराने का नया रिकॉर्ड बन गया है।
इस साल अभी तक 47.49 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिए हैं, जबकि पिछले साल कुल 46.27 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा कर दर्शन किए थे। इस बार यात्रा सीजन में शुरूआत से ही श्रद्धालुों में दर्शन के लिए उत्साह देखा गया । विपरीत मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
दूसरे नंबर पर 8.87 लाख ने मोबाइल एप के जरिए और 2.89 लाख ने व्हाट्सअप से पंजीकरण कराया। अभी यात्रा नवंबर तक है। ऐसे में इस साल पंजीकरण और श्रद्धालुओं के दर्शन करने का नया रिकॉर्ड बनने की संभावना जताई जा रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार 50 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे।
इस साल अभी तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक केदारनाथ में दस लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ धाम में नौ लाख, यमुनोत्री में 4.60 लाख और गंगोत्री में 5.35 लाख तीर्थयात्रियों ने अब तक दर्शन कर चुके हैं। वहीं, श्री हेमकुंड साहिब में ही 85 हजार तीर्थयात्री आ चुके हैं। सबसे अधिक 35.72 लाख श्रद्धालुओं ने वेब पोर्टल के जरिए पंजीकरण कराया।
[banner id="981"]