बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
भू माफियाओं की दबंगई/बाबा के बुल्डोजर का भी नहीं है खौफ
भू माफियाओं की दबंगई/बाबा के बुल्डोजर का भी नहीं है खौफ,प्रशासनिक अधिकारीयों के सामने ही दी दलित पट्टेदारो को गोली मारने की धमकी
स्याना तहसील जिला बुलन्दशहर के गांव पर्वाना महमदपुर का है जहां अब से लगभग 50 वर्ष पहले पर्वाना निवासी भूमिहीन दलितों को सरकार द्वारा पट्टे आवंटित किए गए थे सरकार द्वारा दी गई भूमि पर खेती करके लगभग 30,35 परिवार अपना पालन पोषण कर रहे थे और खुशी खुशी अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे जैसे ही यूपी में अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी)की सरकार आई तो महमूदपुर निवासी चौधरी ओमपाल सिंह, सतवीर सिंह उर्फ सत्तू चौ, दलवीर सिंह चौ,व प्रमोद चौ उर्फ छूआ आदि ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उन दलित पट्टेदारो की भूमि पर हथियारों के बल पर अवैध कब्जा कर लिया और उन 30,35 दलित परिवारों को बेसहारा कर दिया देश आजाद हुए 75 वर्ष हों गये है
पर्वाना के दलितों पर दबंगों द्वारा हो रहें अत्याचार
पर गांव पर्वाना के दलितों पर दबंगों द्वारा हो रहें अत्याचारों से तो ऐसा लगता है कि जैसे पर्वाना के दलित आज भी गुलामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो। उत्तर प्रदेश में जब बाबा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो पर्वाना के इन दलितों के चहरे पर एक बार फिर मुस्कान आई कि शायद अब हमरी जमीन हमें वापिस मिल जायेगी और हम भी दो वक्त रोटी पेट भरके खा सकेंगे पर ऐसा कुछ हुआ नहीं क्योंकि दबंगई के साथ साथ वो दबंग व्यक्ति अपराधी प्रवृति के भी है उन्हें बाबा का खौफ डरा नहीं सका और वो अपनी दबंगई दिखाते रहे
दलित अपनी फरियाद लेकर चक्कर काटते रहे
तहसील से लेकर लखनऊ तक ये दलित अपनी फरियाद लेकर चक्कर काटते रहे पर कही कोई सुनवाई नहीं हुई आज दिनांक 17/06/2023 को एक आशा की किरण दिखाई दी जब प्रशासन मय पुलिस बल के साथ उन दलितों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने गांव पर्वाना महमदपुर पहुंचे मगर हुआ वहीं कि दबंगों ने शासन और प्रशासन के सामने ही उन दलितों से कहा कि यहां तुम्हारी कोई जमीन नहीं है यहां से चले जाओ नहीं तो गोलियों से भून डालेंगे।
अब इन सभी मायूस दलित परिवारों ने निर्णय लिया है कि हम सब अपने परिवार सहित बाबा के दरबार लखनऊ जायेंगे और बाबा से अपनी फरियाद रखेंगे या तो बाबा हमरी जमीन हमें वापिस दिलवायेगे नहीं तो हम सब परिवार सहित वहीं आत्मदाह करेंगे।