दमकल कर्मियों के साथ थ्रीव्हीलर सवार युवकों ने की मारपीट
हापुड़ | आग लगने की सूचना पर एक गांव में जा रहे दमकल कर्मियों के साथ थ्री व्हीलर सवार तीन युवकों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी। दमकल कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
लीडिंग फायरमैन प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि अग्रिशमन केंद्र, पिलखुवा पर आग की सूचना मिलने व LFM प्रमोद कुमार मय हमराह चालक संजीव कुमार, फायर मैन सुरेश सिंह व फायरमैन प्रशांत कुमार के वाहन पर रवाना होकर आग पर जा रहे थे। जैसे ही वह गालन्द अंडरपास के पास पहुंचे तो एक टेम्पो सड़क के बीचो बीच खड़ा था।
जिसने काफी हरन व सायरन बजाने के बावजूद टेम्पो को रास्ते से नहीं हटाया। आग पर पहुंचने में देरी के कारण फायर मैन प्रशांत कुमार ने गाड़ी से उतरकर जैसे ही टेम्पो हटाने के लिए कहा तो उसमे बैठे तीन लड़को ने गाली- गलौच करते प्रशांत कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसको बचाने के लिए में गाड़ी से उतरकर उनके पास पहुचा तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट व गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसी बीच अन्य फायर कर्मी भी आ गये, जिन्हें देखकर तीनो लड़के भागने लगे जिनमें से हम लोगों ने एक लड़के को मौके पर ही पकड़ लिया। अभियुक्तों द्वारा लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में बाधा पहुंचाते हुए हमारे साथ उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
[banner id="981"]