हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी फर्जी चल रहे छह क्लीनिक किए सील
हापुड़। सीएमओ कार्यालय से पंजीकृत होने की फर्जी अधिसूचना चस्पा कर चलाए जा रहे क्लीनिक बृहस्पतिवार को सील किए गए। जिलेभर में नोडल अधिकारी डॉ.केपी सिंह के नेतृत्व में छह क्लीनिक सील किए गए। गढ़ में एक झोलाछाप टीम को देखकर भाग गया, उसका क्लीनिक भी सील कर दिया है।
त्यागी नर्सिंग होम पर कार्रवाई
बुलंदशहर के आवास विकास स्थित त्यागी नर्सिंग होम पर कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठे थे। इसके बाद से इस पटल का कार्य देख रहे नोडल डॉ.केपी सिंह ने जिले में चल रहे फर्जी क्लीनिकों को अभियान चलाकर कार्रवाई का बीड़ा उठाया है। जहां बुधवार को सात क्लीनिक सील किए गए थे।
छह क्लीनिक सील किए
बृहस्पतिवार को भी गढ़, सिंभावली में अभियान चलाकर छह क्लीनिक सील किए गए। डॉ.केपी सिंह ने बताया कि वैठ में शारिक, नंगला बढ़ में रिफाकत, बक्सर में उमेर, सिंभावली में बीएस तोमर और मनोज के क्लीनिक को सील किया है। वहीं, गढ़ में भी संचालक क्लीनिक को बंद कर भाग गया। उसे भी सील कर दिया है।
क्लीनिक सील ही किए जा रहे हैं
स्वास्थ्य विभाग पहले झोलाछापों को नोटिस देता था। इस बीच मिलने वाले समय में क्लीनिक चलाने वाले कोई न कोई जुगाड़ निकाल लिया करते थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की छवि भी धूमिल हो रही थी। इन दिनों कार्रवाई से पहले नोटिस थमाने का कार्य नहीं हो रहा, बल्कि सीधे क्लीनिक सील ही किए जा रहे हैं।
[banner id="981"]