बुलंदशहर
रिपोर्ट जावेद खान
बुलंदशहर: हंगामे की भेंट चढ़ी सिकंदराबाद पालिका की पहली बोर्ड बैठक
हंगामे के दौरान 4 में से महज एक ही प्रस्ताव पर लग सकी मुहर।
किसी वायरल पोस्ट को लेकर नवनिर्वाचित सभासदों ने किया था हंगामा।
देर तक चले हंगामे के कारण अन्य 3 प्रस्तावों को विचाराधीन छोड़ा गया।
आज सिकंदराबाद पालिका परिषद में हुई थी पहली बोर्ड बैठक।