यूपी में दो लड़कों को तालिबानी सजा
संभल में दो युवकों को खंभे से मारकर पीटा गया है. युवकों पर एक लड़की से छेड़खानी का आरोप था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है.
उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने खंभे से बंधे शख्स पर लगातार लाठियां बरसाईं. जब भी लाठी पड़ती खंभे से बंधा शख्स चीख उठता, इस बीच भीड़ वहां तमाशा देख रही थी. दो युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
खुलेआम कानून हाथ में लेकर बीच चौराहे पर तालिबानी तरीके से पिटाई हो रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या यहां कानून का खौफ खत्म हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा था
दरअसल ये मामला बीते 28 मई का है, जब संभल के हयातनगर थाने इलाके में दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा था. युवती के परिजनों की शिकायत के बाद छेड़खानी के दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस वक्त तक आरोपियों की खंभे से बांधकर पिटाई किए जाने की जानकारी पुलिस के संज्ञान में नहीं आई थी.
छेड़छाड़ के आरोपियों की पिटाई की घटना के 10 दिन बाद युवकों को खंभे से बांधकर पिटाई की जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. अब कानून हाथ में लेने वाले आरोपी श्रीनिवास, जगतपाल और सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी सचिन का कहना है कि युवक उसकी बहन के साथ छेड़खानी कर रहे थे इसलिए उसने पिटाई की. सचिन ने कहा कि वो बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे इसलिए गुस्सा आ गया और उन्हें पीटा. अब इस घटना में छेड़खानी के आरोपी दोनों युवक और आरोपियों की पिटाई करने वाले तीनों युवक जेल में हैं.
[banner id="981"]