आठवीं का छात्र बैनर पर लिखा विधायक का नाम नहीं पढ़ सका
गढ़मुक्तेश्वर। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर कैसा है यह शुक्रवार को ग्राम चौपाल के दौरान देखेने को मिला। अब्दुल्लापुर में ग्राम चौपाल के दौरान कक्षा आठवीं का एक छात्र बैनर पर लिखा विधायक का नाम तक नहीं पढ़ सका। विधायक ने गांव के कंपोजिट स्कूल के शिक्षकों को बुलाकर जानकारी की। शिक्षकों द्वारा अभद्रता करने से गुस्साए विधायक ने सभी शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
रामपुर न्यामतपुर ग्राम पंचायत के माजरे अब्दुल्लापुर में ग्राम चौपाल के दौरान महिलाओं ने विधायक से गांव में स्थित कंपोजिट स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्रों को सही ढंग से न पढ़ाने और केवल खानापूर्ति करने के संबंध में शिकायत की। जिसे लेकर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने वहां पर मौजूद कक्षा आठ के एक छात्र को बुलाकर चौपाल में लगे बैनर पर लिखे शब्दों को पढ़कर सुनाने के लिए कहा। लेकिन छात्र विधायक के नाम समेत कोई भी शब्द सही तरीके से पढ़कर नहीं सुना सका। विधायक ने कई अन्य छात्रों से भी पढ़ाई से संबंधित सवाल-जवाब किए। लेकिन कोई भी छात्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जिसके बाद विधायक ने कंपोजिट स्कूल में तैनात शिक्षकों को ग्राम चौपाल में बुलाया।
जहां पढ़ाई को लेकर उन्होंने मौके पर पहुंचे दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन दोनों ही शिक्षकों ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए स्पष्टीकरण नहीं दिया। जिसे लेकर विधायक भड़क उठे। उन्होंने डीडीओ संजय कुमार, एबीएसए पंकज चतुर्वेदी से दोनों शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही कंपोजिस्ट स्कूल के स्टाफ को बदलने का निर्देश दिया। वहीं छात्रों की पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। एबीएसए पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि डीडीओ संजय कुमार के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]