तमंचे वाली बहू ने सास को दी धमकी ,बहु पर भारी पड़ गई सास
Daughter-in-law with gun threatened mother-in-law, mother-in-law overpowered
मोदीनगर: सास-बहू की लड़ाई के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। कई बार यह लड़ाई घर की दहलीज पार कर सड़क तक आ जाती है। सास पर कई बार बहू की प्रताड़ना का आरोप लगता रहता है। लेकिन, गाजियाबाद के मोदीनगर में तो उल्टा ही हो गया। यहां पर बहू अपनी सास को बंदूक की नोक पर रखती थी। एक दिन सास का गुस्सा फूटा और पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस ने तमंचा दिखाकर सास को डराने और उन पर रौब झाड़ने के आरोप में बहू को गिरफ्तार कर लिया । सास की शिकायत पर अरेस्ट की गई बहु के कब्जे से पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है। तमंचे के साथ महिला की गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सास का आरोप था कि बहू तमंचे की नोक पर उससे घर का सारा काम कराती थी
महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया
मामला भोजपुर थाना क्षेत्र गांव कनकपुर का है। गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू अपने पास तमंचा रखती है और धमकी देती रहती है। इस कारण उनके घर में डर का माहौल बना हुआ है। बुधवार दोपहर महिला ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी कि बहू मकान के गेट पर तमंचा लिए खड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहू को अरेस्ट कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला निक्की गांव कनकपुर की रहने वाली है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
महिला ने बताया
पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा अपने पास रखती थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की है। इस मामले में एसपी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि कि सास की तहरीर पर बहू के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। यह तमंचा कहां से आया और कैसे इसे लाया गया? इसकी भी जांच की जा रही है। इस केस में जल्द ही कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[banner id="981"]