
स्थान: गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़
तारीख: 3 जुलाई 2025
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कार सवार दो अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से:
एक अवैध असलहा
एक कीमती मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹1.5 लाख)
एक कार बरामद की गई है।
आरोपी संजीव ने मोबाइल की दुकान से ₹1.5 लाख का फोन महज ₹1,000 एडवांस देकर ले लिया।
जब दुकानदार ने शेष पैसे मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
थाना गढ़मुक्तेश्वर में दर्ज
मु.अ.सं. 386/25
धाराएं:
BNS की धारा 316(2): धोखाधड़ी
धारा 352: जान से मारने की धमकी
धारा 351(3): आपराधिक हमला
“जनपद में अवैध हथियारों और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध ऑपरेशन शस्त्र प्रभावी रूप से जारी रहेगा। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”