
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म, युवती की शिकायत पर गाजियाबाद निवासी पर मुकदमा दर्ज
हापुड़ | धौलाना | 3 जुलाई 2025
जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र की एक युवती ने गाजियाबाद निवासी युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और गर्भपात कराने जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, करीब 6-7 महीने पूर्व गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी युवक अभिषेक से उसकी शादी की बातचीत चल रही थी।
युवक ने खुद को अभिषेक बताते हुए अपने माता-पिता से मिलवाया।
एक दिन परिवार से मिलवाने के बहाने होटल ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया और दुष्कर्म किया।
इस दौरान उसने वीडियो और फोटो भी बना लिए, जिससे वह युवती को ब्लैकमेल करता रहा और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता के अनुसार, दुष्कर्म के चलते वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए अल्ट्रासाउंड कराया लेकिन रिपोर्ट नहीं दी और गर्भपात करवा दिया।
धौलाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी अभिषेक के खिलाफ IPC की धारा 376, 328, 313, 506 आदि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।