
हापुड़ डीएम के औचक निरीक्षण में मचा हड़कंप
स्थान: धौलाना तहसील, जनपद हापुड़
दिन: बुधवार
निरीक्षणकर्ता: जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय
[Anchor/Voice Over Start]
“हापुड़ प्रशासन इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के औचक निरीक्षण से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को जब डीएम साहब अचानक धौलाना तहसील पहुंचे… तो ऐसा नज़ारा सामने आया जिसने सरकारी व्यवस्था की असलियत खोल कर रख दी।”
[Footage Imagination – Voice Over]
“जैसे ही जिलाधिकारी ने तहसील भवन में कदम रखा, वहां मौजूद बाहरी और निजी कर्मचारी भाग खड़े हुए! बिना कुछ कहे, बिना किसी अनुमति के, चुपचाप गायब हो गए।”
“तहसील की दीवारों पर पान की पीक, गंदगी और अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी ज़ाहिर की और संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई।”
[जन संवाद]
“निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां मौजूद आम नागरिकों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और जरूरी जानकारी भी एकत्र की। यह साफ संकेत है कि अब जिला प्रशासन केवल कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि ज़मीन पर उतरकर हकीकत जान रहा है।”
[banner id="981"]