हत्या से पहले गांजा और शराब पीकर नशे में धुत हुआ था साहिल
दिल्ली के चर्चित साक्षी मर्डर केस में बड़े-बड़े खुलासे हो रहा हैं। अब पता चला है कि आरोपी साहिल रविवार सुबह से ही साक्षी की हत्या की ताक में था। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में इसके सबूत भी मिले हैं।
पांच लोगों के कत्ल की सूची बना रखी थी
आरोपी ने बताया कि वह तीन-चार दिन से हत्या की योजना बना रहा था। उसके निशाने पर साक्षी ही नहीं, बल्कि प्रवीन और दो-तीन अन्य युवक भी थे। उसने पांच लोगों के कत्ल की सूची बना रखी थी। रविवार को रास्ते में जो कोई भी उसे मिलता वह उसकी हत्या कर देता। उसे मालूम था कि इस मार्ग का इस्तेमाल साक्षी और अन्य लोग करते हैं। इसलिए वह चाकू लेकर सुबह से घूम रहा था। आरोपी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसने शराब और गांजा पीया। बीच-बीच में भी नशीला पदार्थ पीता रहा। जब उसने हत्या की तब भी वह नशे में धुत था।
हरिद्वार से चाकू खरीदा
आरोपी ने कहा कि साक्षी ने दोस्ती का वास्ता देकर हमला न करने की गुहार भी लगाई, लेकिन वह लगातार वार करता रहा। हत्या के लिए उसने हरिद्वार से चाकू खरीदा था। फिलहाल पुलिस चाकू बरामद करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को एक और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। इसमें घटनास्थल पर वारदात से ठीक पहले साहिल एक युवक से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि साहिल पहले इसी इलाके में रहता था। इसलिए घटना के समय जानने वालों के गुजरने पर वह बात कर रहा था। सार्वजनिक शौचालय के संचालक ने भी एक अन्य युवक के होने की पुष्टि की थी। फिलहाल पुलिस इस युवक से भी पूछताछ करेगी।
बुआ को हत्या की बात नहीं बताई
आरोपी ने बताया कि वह हत्या के बाद रिठाला मेट्रो स्टेशन की तरफ चला गया। इस बीच गुप्ता कॉलोनी के जंगल में फोन और चाकू को फेंक दिया। रातभर सड़क पर सोने के बाद तड़के बस से अपनी बुआ के गांव अटेरनी बुलंदशहर पहुंचा। हालांकि उसने अपनी बुआ को हत्या की बात नहीं बताई थी।
डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की जांच के लिए पुलिस सभी वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल करेगी। अगर जरूरत हुई तो आरोपी के मनोवैज्ञानिक परीक्षण के लिए किसी मनोवैज्ञानिक की भी सहायता ली जाएगी।
हत्या की वजह को ढूंढ़ा जाएगा
उन्होंने मंगलवार को कहा कि आरोपी से पूछताछ कर सबूत जुटाया जाएगा। साथ ही हत्या की वजह को ढूंढ़ा जाएगा। हत्या से पहले और उसके बाद साहिल के दिल्ली से बुलंदशहर तक पहुंचने की कड़ियों को जोड़ना भी है। आरोपी, साक्षी और इनके दोस्तों के फोन, सोशल मीडिया एकाउंट, कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता लग सके कि हत्या में कोई और तो शामिल नहीं है। अभी फोन और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं हुआ है। इन दोनों को ढूंढ़ा जा रहा है।
[banner id="981"]