साहिल का कबूलनामा, बताया क्यों साक्षी को मारा
राजधानी दिल्ली में सरेआम हुआ मर्डर सिर्फ खौफनाक ही नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला है. आरोपी साहिल ने तो अपना गुनाह यह कहते हुए कबूल कर लिया कि गुस्से में वारदात को अंजाम दिया था
आसपास और रास्ते से गुजर रहे लोगों का दिल इतना भी नहीं पसीजा कि वे पुलिस को फोन कर इस घटना की जानकारी देते.
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल सरफराज नाम के एक लड़के ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड साक्षी की सरेआम चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपने कबूलनामा में कहा है कि उसकी प्रेमिका (साक्षी) कुछ दिनों से उसे इग्नोर कर रही थी. मामले का खुलासा सोमवार को हुआ, जब पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की. दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी नाबालिग लड़की पर एक के बाद एक चाकू से हमले कर रहा है. कभी उसके सिर में, कभी पेट में, कभी सीने में आरोपी ने बकौल पुलिस 20 बार चाकू मारी.
डीसीपी ने बताया
आरोपी साहिल इतने पर नहीं थमा. बाद में उसने पत्थर उठाकर नाबालिग गर्लफ्रेंड के शव को कुचल दिया. एक बार नहीं कई बार उसे एक बड़े आकार के पत्थर से कुचला. आरोपी को बाद में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस उसे दिल्ली लेकर आई. डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीट स्टाफ को 9.35 बजे इन्फॉर्मर ने घटना की जानकारी दी. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना 8.45 बजे की है. डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्टिंग में 25-30 मिनट की देरी हुई.
लोग शांति से देखते रहे
सीसीटीवी वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद लोगों के हाव-भाव से देखकर ऐसा लगता है कि राजधानी में इस तरह की हत्या आम है. लोगों के रिएक्शन से दुनिया हैरान है. सरेआम एक लड़की पर चाकूओं से हमले हो रहे हैं और वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने हैं. वे कुछ रिएक्ट नहीं कर रहे. कोई फोन में लगा है, तो कई रास्ते से गुजर रहा है, वहीं बगल में एक लड़की पर चाकूओं से हमले हुए लेकिन फिर भी लोग शांति से देखते रहे. करीब आधे घंटे तक नाबालिग लड़की का शव वहीं पड़ा रहा, और किसी ने पुलिस को एक फोन कॉल करना जरूरी नहीं समझा.
चश्मदीद ने बताया
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल ने बुलंदशहर की बस ली और दिल्ली छोड़कर चलता बना. एक खबर के मुताबिक चश्मदीद ने बताया कि जब आरोपी नाबालिग लड़की पर हमले कर रहा था तो वह वहीं था. साहिल काफी गुस्से में था. उसके हाथ में चाकू था. वह लड़की पर चाकू से, पत्थर से हमले कर रहा था. उसे लात मार रहा था. वहां और भी लोग मौजूद थे. मैंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसके हाथ में चाकू था… मुझे डर लग रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पिता को भी देर के बाद बेटी की हत्या की जानकारी मिली.