यूपी के जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में सनसनीखेज वारदात
गाजियाबाद | यूपी के जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित ओयो होटल में रविवार को पहले अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर । इतना ही नहीं फिर उसी के दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
भाई को वीडियो कॉल कर हत्या की जानकारी दी
महिला की दो माह पूर्व मोदीनगर निवासी एक युवक से शादी हुई थी। प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को वीडियो कॉल कर हत्या की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस को दी गई सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ जनपद के कुचेसर रोड निवासी २२ वर्षीय महिला की दूसरी शादी तीन मार्च को मोदीनगर निवासी मोहित के साथ हुई थी। महिला की पहली शादी मेरठ के थाना खरखौदा के गांव बिजौली निवासी रिंकू के साथ दो साल पहले हुई थी। डेढ़ साल से मधु का प्रेम-प्रसंग बिजौली निवासी हिमांशु कुमार से चल रहा था।
मैंने तेरी बहन की हत्या कर दी
बताया गया कि हिमांशु ने रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास मधु के भाई दीपक कुमार को वीडियों कॉल की थी। वीडियो कॉल करके उसने बताया कि मैंने तेरी बहन की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने दीपक को बेड पर पड़ा मधु का शव भी दिखाया। इस देख भाई की हालत खराब हो गई आनन फानन में वह घर से बहन को ढूंढने के लिए निकल पड़ा।
2 बजे के आसपास मोदीनगर पहुंचे
बताया गया कि मृतका मधु के परिजन दोपहर करीब 2 बजे के आसपास मोदीनगर पहुंचे। पहले उन्होंने मोहित के परिजन को इसकी जानकारी दी और फिर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। थाना प्रभारी ने आनन फानन में पुलिस कर्मियों को महिला की तलाश में लगाया। सर्विलांस टीम ने जब उनकी लोकेशन निकाली तो वह मोदीनगर की कादराबाद की आ रही थी। शाह छह बजे पुलिस को होटल मिल गया।
भाई-बहन का रिश्ता मानकर शक नहीं करता था
मृतका के पति मोहित ने बताया कि मधु के फोन पर अक्सर हिमांशु की कॉल आती रहती थी। जब उसे पूछा कि यह कौन है तो उसने बताया कि बुआ का लड़का है। इसके चलते मोहित दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता मानकर शक नहीं करता था।
ओयो होटल के मैनेजर ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे के आसपास युवक-युवती होटल में आए। मैनेजर ने कहा कि युवक ने बताया था कि युवती से मेरी शादी होने वाली और आज इसी बारे में बात करने के लिए आया हूं।
हिमांशु के पिता नाई की दुकान करते हैं। हिमांशु दो भाइयों में बड़ा था और मेरठ से आईटीआई कर रहा था। परिजन का कहना है कि उन्हें दोनों के बीच किसी प्रेम प्रसंग की जानकारी नहीं थीं। पिछले एक माह से हिमांशु कुछ परेशान था। मधु की बहन की शादी भी मोदीनगर में हुई है।
चुन्नी से गला दबाकर मधु की हत्या की
जांच में सामने आया है कि हिमांशु ने पहले चुन्नी से गला दबाकर मधु की हत्या की थी। उसके बाद उसी चुन्नी का फंदा बनाकर सुस्याइड कर ली। मौका ए वारदात से साक्ष्य एकत्रित किए गए है। होटल के सीसीटीवी कैमरे में दोनों की एंट्री मिली है।
[banner id="981"]