भैंस के गर्भ में अजीबोगरीब लवारा, आठ टांग दो धड और एक मुंह
हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर तहसील के गांव जखैडा रहमतपुर निवासी किसान प्रमोद की भैंस को बच्चा डालने में परेशानी हो रही थी तो प्रमोद ने पशु चिकित्सक को बुलाया और फिर एक के बाद एक चिकित्सक आते रहे लेकिन बच्चे को बाहर निकालने में असफल रहे। लेकिन चिकित्सकों के अनुसार दो लवारे होना प्रमाणित हुआ अब जब चिकित्सक अपनी अपनी विधि और ज्ञान से लवारे को निकलने का प्रयास कर रहे थे तो चार टांगें होने से असफल रहते फिर बुलंदशहर से मवेशी चिकित्सकों की एक टीम आयी पहले तो उन्होंने लवारो को अंदर कट करके बाहर निकालने का प्रयास किया जिसमें असफल रहे क्योंकि उनके अनुसार लवारा पेट में ही निष्प्राण हो गया था।
अब संपूर्ण गांव में दो लवारे होने की चर्चा से किसान प्रमोद सिंह के यहां तांता लगा रहा।
कड़ी मसक्कत और अथक प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली तो चिकित्सकों ने भैंस का औप्रैशन किया और लवारे को बाहर निकाला तो लवारे की आठ टांगें दो धड मगर सिर एक ही था।
फिलहाल भैंस की जान तो बची हुई है लेकिन अजीबोगरीब लवारे को कुदरत का करिश्मा कहते हुए पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है