
हापुड़ – अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
हापुड़:
पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के निर्देशन में जनपद हापुड़ में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन शस्त्र” के तहत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध असलहा (तमंचा/पिस्टल आदि) बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह असलहा कहां से आया और इसका क्या उपयोग होना था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
जनपद में अवैध हथियारों की तस्करी व उपयोग पर लगाम लगाना।
असामाजिक तत्वों की पहचान कर जनसुरक्षा सुनिश्चित करना।
आगामी त्योहारों व चुनाव आदि को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखना।
अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
पुलिस आपकी पहचान गोपनीय रखेगी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।