
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)।
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव रामपुर न्यामतपुर निवासी एक युवक और उसके साथी पर गढ़ सीएचसी में तैनात एक कर्मी की मदद से यह धोखाधड़ी करने का आरोप है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित बलजिंद्र सिंह निवासी रामपुर न्यामतपुर व लोकेश कुमार निवासी नहचोली (स्याना, बुलंदशहर) ने बताया कि उन्हें गांव के ही एक जानकार ने स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उसने अपने सीएचसी में कार्यरत मित्र से मुलाकात करवाई और कहा कि फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति कराई जाएगी। इसके बदले ढाई-ढाई लाख रुपये की मांग की गई।
पीड़ितों ने जैसे-तैसे पैसे जुटाकर आरोपियों को दे दिए। लेकिन नियुक्ति फार्मासिस्ट की बजाय सुरक्षा गार्ड के पद पर हुई। जब इस बारे में जानकारी ली गई तो आश्वासन दिया गया कि जल्द पद रिक्त होने पर फार्मासिस्ट बना दिया जाएगा। अब 31 मई से उनकी सुरक्षा गार्ड की सेवाएं भी समाप्त की जा रही हैं।
पीड़ितों ने कहा कि जब उन्होंने अपनी रकम या नियत पद पर बहाली की मांग की, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।