
हापुड़ जनपद के पिलखुवा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर हमला कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
मोहल्ला छिद्दापुरी धोबीघाट मुंशीनगर निवासी सलमा ने आरोप लगाया कि 14 मई को पिलखुवा के ही कुछ लोगों ने उनके पुत्र आरिफ को फोन कर बुलाया। जैसे ही वह मिलने पहुंचा, आरोपियों ने लाठियों और धारदार हथियारों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के बाद आरिफ को बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जहां से स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर परिजनों के पास पहुंचाया।
घटना यहीं नहीं रुकी। पीड़िता के अनुसार, हमलावर उनके घर में भी जबरन घुस आए और पति यासीन, बेटी मोहसिना और गर्भवती बहू हुमेरा के साथ मारपीट की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ज्ञानंजय सिंह ने सीओ पिलखुवा को निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठाई जा रही है।