
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हालात बिगाड़ दिए। सोमवार सुबह से लेकर दोपहर तक गढ़मुक्तेश्वर के गंगा पुल से लेकर टोल प्लाजा तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
सुबह आठ बजे से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गढ़ क्षेत्र की ओर बढ़ने लगे। बढ़ते वाहन दबाव और अव्यवस्थित ट्रैफिक ने हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। हालत ये रही कि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे रहे। कई एम्बुलेंस और वीआईपी वाहन भी फंसे नजर आए। प्रशासन द्वारा तैयारियों के बड़े-बड़े दावे तो किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर सब कुछ फेल साबित हुआ।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा और कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने जाम खुलवाने के लिए घंटों मशक्कत की। आखिरकार दोपहर बाद जाकर स्थिति कुछ सामान्य हो पाई।
गंगा दशहरे से पहले यह स्थिति प्रशासन के लिए चेतावनी है। अब भी समय है—प्रशासन को ठोस प्लानिंग के साथ आगे बढ़ना होगा, वरना 5 जून को हालात और बदतर हो सकते हैं।