
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गांव खैरपुर खैराबाद निवासी 30 वर्षीय अनुल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। अनुल मयूरी चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था।
रविवार को वह अपनी पत्नी गुड्डी के साथ ससुराल छिजारसी गया था। लेकिन दोपहर में बिना किसी को बताए घर से निकल गया। इसी दौरान गाजियाबाद से हापुड़ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रेलवे ट्रैक पार करते समय की जा रही लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। प्रशासन भी हादसों को रोकने को लेकर सवालों के घेरे में है।
[banner id="981"]