
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी युवक प्रणव (निवासी श्यामपुर) ने दो वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अब शादी से इनकार कर दिया।
शनिवार को प्रणव ने युवती को लोहिया पार्क में ले जाकर लात-घूंसे से मारा और सिर पर ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती ने पहले ही युवक से संबंध खत्म करने का निर्णय लिया था, लेकिन आरोपी जबरन उसे अपने दोस्तों के घर ले जाने का दबाव बना रहा था।
इसके विरोध में जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी उसे एसएसवी चौकी ले गया जहां तैनात पुलिसकर्मी द्वारा डांट मिलने पर गुस्से में आकर उसने यह हमला किया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी प्रणव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।