
शहीद दिवस पर टी 0बी0 रोग के विषय में किया गया जागरूकता शिविर
शहीद दिवस के अवसर पर हापुड़ के रामलीला ग्राउंड परिसर में वार्षिक मेले के दौरान टीबी (क्षय रोग) के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर में आमजन, ऑटो रिक्शा चालक, दुकानदार और मेले में आए लोगों को टीबी रोग के लक्षण, बचाव, जांच और निःशुल्क इलाज के विषय में जानकारी दी गई। पंपलेट, पोस्टर और मौखिक संवाद के माध्यम से उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि टीबी एक इलाज योग्य बीमारी है और सरकार द्वारा इसका मुफ्त इलाज उपलब्ध है।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
-
डॉ. राजेश सिंह (जिला क्षय रोग अधिकारी)
-
सुशील चौधरी (जिला PPM कोऑर्डिनेटर)
-
अजीत सिंह (अध्यक्ष, शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट)
-
शिव दत्त प्रसाद, संजय कुमार, छमा सिंह, आरती सिंह आदि।
इस आयोजन ने न केवल लोगों को टीबी के बारे में जानकारी दी, बल्कि समाज में इसके प्रति फैली भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया।
[banner id="981"]