
क्रिकेटर्स ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर पहलगाम आतंकी घटना पर जताया शोक
हापुड़ में रविवार को भारत विकास परिषद युवा शक्ति के तत्वावधान में आयोजित युवा शक्ति क्रिकेट लीग के दौरान खिलाड़ियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी। गुरु नानक क्रिकेट अकादमी, अकड़ौली बुलंदशहर रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल ने किया। खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों ने पहलगाम में हिंदू टूरिस्ट्स की नृशंस हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।
कार्यक्रम में हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष और बाबूगढ़ थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता भी मौजूद रहे। मैच में युवा शक्ति नाइट राइडर्स टीम के कप्तान मुदित मोहन अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। युवा शक्ति रॉयल्स के कप्तान अंकुर गोयल की टीम ने 138 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मुदित मोहन की टीम 100 रन ही बना पाई।
फ्रेंडली मैच में अंकुर गोयल की टीम ने जीत दर्ज की। आशीष बंसल को प्लेयर ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला, जबकि करन जैन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया।
विजेता ट्रॉफी युवा शक्ति रॉयल्स को और रनर अप ट्रॉफी युवा शक्ति नाइट राइडर्स को प्रदान की गई।
शाखा अध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, वहीं सचिव मयंक मित्तल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं टीम भावना को मजबूत करती हैं।